टॉप 5 बेस्ट फ्री वर्डफ्रेश वेवसाइट प्लगिन 2021 – क्या आप टॉप 5 प्लगिन के बारे में जानते है? जिन्हे आप अपनी वर्डफ्रेश वेवसाइट में यूज कर सकते हैं। वेबसाइट बनाने के बाद वेबसाइट में सबसे पहले जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करने पड़ते हैं। जो कि ब्लॉग वेबसाइट्स में अलग जरूरी फिचर्स को शामिल करते हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम 5 बेस्ट फ्री वर्डप्रेस वेबसाइट प्लगिन के बारे में जानेंगे।
वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस वर्तमान में सबसे बेस्ट एंड पॉपुलर प्लेटफार्म है। वर्ल्ड कि लगभग 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर क्रिएट की जाती है। परंतु वेबसाइट क्रिएट करने के बाद उसमें आपको सारे ही फीचर्स नहीं मिलते। इसके लिए आपको अलग अलग फिचर्स को एड करने के लिए वर्डफ्रेश प्लगिन इनस्टॉल करना होगा।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के बाद हमें उसमें जरूरी प्लगिन इनस्टॉल करने पड़ते हैं। वर्डफ्रेश प्लगिन वेवसाइट को नॉर्मली कॉस्टमाइज़ करने , वेवसाइट एस ई ओ इम्प्रूव करने , वेवसाइट को मोबाईल फ्रेंडली बनाने के लिए ज़रूरत पड़ती है।
1 – एलिमेंटर (Elimentre)
यह एक बहुत ही अच्छा पेज एवम् पोस्टर बिल्डर हैं। इसकी मदद से आप सरलता से वर्डफ्रेश वेवसाइट के वेबपेज को क्रिएट एवम् डिजाईन भी कर सकते है। एलिमेंटर वेवसाइट बिल्डर के 5 मिलीयन एक्टिव यूजर्स हैं एवम यह फाइव स्टार रैंकिंग प्लगिन हैं।
इस प्लगिन में आप आसानी से वेबपेज के ले आउट और विजेट्स की एडजस्ट कर सकते है। एलिमेंटर प्लगिन के अंदर आपको एक से ज्यादा पेज बिल्डर विकल्प जैसे कि हेडिंग, बटन, ईमेज बॉक्स, आइकन बॉक्स, ईमेज गैलरी, डिवाइडर, स्पेसर, कॉलम्स, गुगल मैप्स आदि बिल्कुल मुफ्त में मिल जाते है।
Read More – 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi
2 – Site Kit by Google
यह गूगल का एक ऑफिशियल वर्डप्रेस प्लगिन हैं। जिसे आप अन्य प्लगिंस की तरह ही वर्डफ्रेश प्लगिन से फ्री में इंस्टॉल कर सकते है।
इसके इस्तेमाल से आप गूगल वेबमास्टर सर्विस टूल के सारे ही आंकड़ों और स्टेटिस्टिक्स को अपने वर्डफ्रेश डैशबोर्ड में देख सकते है। यह गूगल के छः वेब मास्टर सर्विस को आपके वर्डफ्रेश से कनेक्ट करता है।
3 – Google AMP
इस प्लगिन को मुख्यतः गुगल एवम ट्विटर ने मिल कर क्रिएट किया है। जिससे मोबाइल यूजर्स गूगल पर किसी भी वेबसाइट को खोजना आसान हो सके। गूगल एमपी प्लगीन बिल्कुल फ्री एवं ओपन सोर्स फ्रेम वर्क है।
यह आपकी वेबसाइट को सुपर फास्ट बनाता है और इसे आप आसानी से वर्डप्रेस स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
गूगल ए एम पी प्लगइन बेनिफिट्स
● वेरी इजी मोबाईल फ्रेंडली डिस्प्ले
● फास्ट लोडिंग वेबसाइट पेज
● इंप्रूव योअर मोबाइल सर्च रैंकिंग
● इंक्रीज स्पीड फॉर योअर वेवसाइट
4 – Yoast SEO
वर्डप्रेस वेबसाइट में यह सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लगिन हैं, लगभग हर ब्लॉगर इसे अपनी वेबसाइट में यूज करता है। इसके 5 मिलियन से भी अधिक इंस्टॉलेशंस है। यह भी फाइव स्टार रैंकिंग है।
यह वर्डफ्रेश वेवसाइट में एस ई ओ को इंप्रूव करने के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय एवम बेस्ट प्लगिन हैं।
वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट को अच्छे से ओप्टोमाइज करने के लिए योस्ट प्लगिन सबसे अच्छा है। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट को साइटमैप भी बना सकते हैं। इसको भी आप वर्डप्रेस वेबसाइट में फ्री इंस्टॉल कर सकते है।
5 – WP Content Copy Protection & No Right Click
अगर आप एक ब्लोगर हैं और आप चाहते हैं कि कोई भी दूसरा ब्लॉगर आपके कंटेंट को कॉपी ना करें, तो आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट के कंटेंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
यह प्लगीन किसी दुसरे व्यक्ती को आपके कंटेंट को कॉपी करने से रोकता है। इसके कारण आपकी वेबसाइट पर राइट क्लिक एवं सेव ऑप्शन डिसएबल हो जाता है। इस प्लगइन को आप वर्डप्रेस से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि इस आर्टिकल में आपको वर्डप्रेस वेबसाइट के बेस्ट 5 फ्री प्लगिन के बारे में जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको वर्डप्रेस प्लगइन से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो हमें नीचे इनबॉक्स मैं कमेंट करें।