Top 5 Best Fast Loading Themes For WordPress In Hindi – यदि आप एक Blogger हैं तो आपको यह अच्छी तरह से पता होगा की Website Fast होने से सर्च इंजन रैंकिंग पर कितना अच्छा प्रभाव पड़ता है। यदि आपके Website की Loading Speed Fast है तो बाउंस बैक रेट कम होता है और साथ ही साथ सर्च इंजन रैंकिंग भी बढ़ती है। इसीलिए आप अपने WordPress Blog में जिस भी Theme का इस्तेमाल करें वह लाइटवेट होना चाहिए और साथ ही साथ Fast Loading Speed वाला होना चाहिए। यदि आप अपने Website के लिए Fast Loading Theme की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Best Fast Loading Themes For WordPress के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Read More – Top 5 Best Free & Premium WordPress Themes in 2021
यदि आप अपने Blog को सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते हैं तो इसके लिए Website की Fast Loading Speed होना बहुत ही जरूरी होता है। इसके साथ ही साथ आप अपने Website में जिस भी Theme का इस्तेमाल कर रहे हैं वह SEO Friendly भी होना चाहिए। यदि आप SEO रेस्पॉन्सिव Theme का इस्तेमाल करते हैं तो आप की Website जल्द से जल्द सर्च इंजन में रैंक होने के काबिल बन जाती है। इसके अलावा Fast Loading के कारण कोई विजिटर आपके Website पर अधिक समय बिता पाता है।
Top 5 Best Fast Loading Themes For WordPress
यदि आपने WordPress पर Blog बनाया है और उसके लिए Fast Loading Theme की तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको Top 5 Best Fast Loading Themes For WordPress के बारे में बताने जा रहे हैं।
SociallyViral
यदि आपको ही WordPress News Website या Blog चला रहे हैं तो उसमें SociallyViral Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी WordPress Website के लिए और सबसे Fast Loading Theme माना जाता है। इस Theme को अपने Blog में लगाने के बाद Web Page के Full Load होने की Speed 1.330 सेकंड है। यानी मात्र 1.330 सेकंड के अंदर आपके Website का कोई भी पेज लोड हो जाएगा।
इसीलिए आप इस WordPress Theme का इस्तेमाल अपने किसी भी प्रकार के WordPress Website के लिए कर सकते हैं। यदि आप ने WordPress पर News Website बनाई है तो उसे सर्च इंजन में रैंक होना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आपके द्वारा लिखा गया न्यूज़ जल्द से जल्द लोगों तक पहुंच सके। ऐसी स्थिति में यह Theme आपके Website को इस काम में मदद प्रदान करता है।
Ribbon
Ribbon एक बहुत ही अच्छा एवं Fast Loading Theme है जिसे आप अपने WordPress Website पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Theme का इस्तेमाल करके आप अपने Blog को सर्च इंजन में अच्छी तरह से रैंक करा सकते हैं। यह Theme पूरी तरह से Mobile Responsive और SEO Friendly है। यह Theme Free एवं Premium दोनों Version में उपलब्ध है।
शुरुआत में आप इसके Free Version का इस्तेमाल करके इसकी खूबियों का पता लगा सकते हैं और इसके बाद आप इसके Premium Version को खरीद कर इसमें मिलने वाले Advance Features का लाभ ले सकते हैं। आप इसके Premium Version को $59 में खरीद सकते हैं।
Schema
Schema किसी भी प्रकार के WordPress Website के लिए यह बहुत ही अच्छा एवं Fast Loading Speed देने वाला Theme है। आप इसको अलग-अलग साइटों के लिए भी खरीद सकते हैं। यदि आप इसे सिर्फ एक साइट में इस्तेमाल करने के लिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको $35 का पेमेंट करना पड़ेगा। इसके अलावा यदि आप 5 Websites के लिए इस Theme को खरीदना चाहते हैं तो $59 और यदि 10 वेबसाइटों के लिए खरीदना चाहते हैं तो $77 में खरीद सकते हैं।
यह WordPress Theme पूरी तरह से Mobile Responsive है और किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल करने पर आपकी Website बहुत ही Fast Loading Speed देती है जिसके चलते मोबाइल से विजिट करने वाला यूजर आपके Website पर अधिक समय बिता पाता है और इसके चलते सर्च इंजन रैंकिंग भी बढ़ती है। इसके अलावा इस Theme को कस्टमाइज करना भी बहुत ही आसान है और इसमें किसी भी पेज बिल्डर का उपयोग करके आप इसे अलग प्रकार से डिजाइन भी कर सकते हैं।
Astra
Astra भी किसी WordPress Blog या Website के लिए बहुत ही अच्छा Theme माना जाता है। यदि आप इसके Free Version का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कुछ लिमिट दिया जाता है लेकिन यदि आप इसके Premium Version को खरीदते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे Advance Features मिल जाएंगे। यह Theme SEO Friendly है और साथ ही साथ Mobile Responsive भी है।
यदि आप इस Theme का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Website Fast Loading Speed देगा। इसके साथ ही साथ यह गूगल ऐडसेंस के साथ भी बहुत अच्छी तरह से सपोर्ट करता है। यदि आप इसके Premium Version का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे मात्र $59 में आजीवन के लिए खरीद सकते हैं।
The Skin WordPress Theme
यदि आप अपने WordPress Blog के लिए किसी Free Theme की तलाश कर रहे हैं जो Fast Loading Speed दे सके तो The Skin WordPress Theme आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस WordPress Theme का इस्तेमाल करके आप अपने WordPress Blog को इसलिए Friendly बना सकते हैं। इसके साथ ही साथ यह Mobile Responsive और गूगल ऐडसेंस ऑप्टिमाइज्ड भी है। यह किसी भी मोबाइल फोन में बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है और Fast लोड होता है। इसके अलावा इसमें गूगल ऐडसेंस द्वारा लगाए गए एड यूनिट भी अच्छी तरह से काम करते हैं।