Top 5 Art & Design Application For Android in 2021 (Hindi) – आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन लॉन्च हो चुके हैं, जिनके जरिए आप Art & Design का काम कर सकते हैं। यदि आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए किसी अच्छे Art & Design एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आ सकता है। आज के समय में एंड्रॉयड के लिए हर कैटेगरी में अच्छे खासे एप्लीकेशन लांच हो चुके हैं, जिनके जरिए आप किसी भी काम को बड़े ही आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Art & Design Application For Android in 2021 (Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आज के समय में बहुत सारे लोग डिजाइनिंग का काम करना चाहते हैं। इसके जरिए वे सोशल मीडिया अकाउंट के लिए लोगो डिजाइन, किसी कंपनी के लिए लोगो डिजाइन, सोशल मीडिया बैनर एवं पोस्टर, वीडियो, वीडियो कॉलेज, फोटो कोलाज इत्यादि काम कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे वेबसाइट भी हैं जहां पर लोगो डिजाइन या वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए फ्रीलांसर व्यक्ति की बहुत मांग होती है। इस वेबसाइट के जरिए आप प्रोजेक्ट उठाकर किसी भी व्यक्ति को एक अच्छी लोगो डिजाइनिंग या वेबसाइट डिजाइनिंग करके उनको दे सकते हैं और अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
Read More – Google Bolo एप्लीकेशन क्या है? बोलो एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें? बोलो एप्लीकेशन के फीचर्स
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें आर्ट एवं डिजाइनिंग के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं होती है, इसीलिए वह किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश में रहते हैं, जहां से वह अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकें लेकिन इसके लिए उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता ना पड़े। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Art & Design Application For Android in 2021 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Top 5 Art & Design Application For Android in 2021
Canva
जब भी कभी आर्ट या डिजाइन बनाने वाले एप्लीकेशन की बात की जाती है तो इसका नाम सबसे पहले आता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप Logo, poster, Insta Story, Social Media Posters, Video collage, photo grid, blog designing और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
यदि आप आर्ट एवं डिजाइनिंग के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते हैं फिर भी आप इस एप्लिकेशन के जरिए अच्छी खासी डिजाइनिंग कर सकते हैं। इसमें 60000 से भी अधिक फ्री टेंप्लेट दिए गए हैं जिससे विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है। इनका इस्तेमाल करके आप लोगो डिजाइनिंग या पोस्टर डिजाइनिंग कर सकते हैं।
Poster Maker Flyer Maker 2021 free Ads Page Design
इस एप्लीकेशन के जरिए आप posters, Advertisement banners, ad flyers, invitation cards, happy birthday greetings, music festival posters, motivational quotes, thumbnail images and graphics for social media post और भी बहुत कुछ बना सकते हैं।
यदि आप प्रोफेशनल आर्ट डिजाइनर नहीं है फिर भी आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग कर सकते हैं। इसमें कई प्रकार के अलग-अलग टेंपलेट दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छे डिजाइनर की तरह आर्ट बना सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Adobe Spark Post: Graphic Design & Story Templates
जब भी कभी फोटो डिजाइनिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग की बात आती है तो Adobe का नाम सबसे पहले आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि Adobe कंप्यूटर एवं मोबाइल के लिए कई ऐसे एप्लीकेशन एवं सॉफ्टवेयर बना चुकी है जिनके जरिए आप अच्छी खासी आर्ट डिजाइनिंग कर सकते हैं। यदि आप non-professional डिज़ाइनर हैं तो इस एप्लीकेशन के जरिए आप Animated Video, Posts, Design Filters, Auto Resize, Auto Recolor, Magic Text , Text Effects , Magic Layout, Text Cutouts इत्यादि काम कर सकते हैं।
FlipaClip: Cartoon Animation Creator & Art Studio
यदि आप कार्टून एनिमेशन डिजाइन करना चाहते हैं या किसी भी प्रकार का आज डिजाइन करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके बहुत ही काम आ सकता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप फोटो एवं वीडियो डिजाइन कर सकते हैं और उसे प्रोफेशनल तरीके से पेश कर सकते हैं। यदि आप नान प्रोफेशनल डिजाइनर हैं तो भी आप इस एप्लीकेशन के जरिए एक अच्छा आर्ट डिजाइनिंग कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।
Behance: Photography, Graphic Design, Illustration
Behance भी डिजाइनिंग के मामले में बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि इसमें आप कई अलग अलग प्रकार के डिजाइनिंग कर सकते हैं। या किसी भी non-professional डिजाइनर के लिए भी काफी अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप Graphic Design, Photography, Illustration, Interaction Design, Motion Graphics, Architecture, Product Design, Fashion, Advertising, Fine Arts, Crafts, Game Design, Sound जैसे काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।