Blog के लिए Template Download करने के लिए 5 शानदार वेबसाइटें – आज के समय में बहुत सारे लोग Blogging करते हैं और उस Blog को अच्छी तरह से डिजाइन करना चाहते हैं ताकि जब कोई विजिटर उस पर विजिट करें तो उसे वह वेबसाइट आकर्षक लगे। इसके लिए वे किसी ऐसे Template का प्रयोग करना चाहते हैं जिससे वे बड़े ही आसानी से कस्टमाइज कर सके और उसे अपने अनुसार सेटअप कर सकें। वर्तमान समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें हैं जहां से आप Blogger या WordPress के लिए Template Download कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Blog के लिए Template Download करने के लिए 5 शानदार वेबसाइटें बताने जा रहे हैं।
Blog के लिए Template Download करने के लिए 5 शानदार वेबसाइटें
1 – Gooyaabi Templates
जब भी कभी Blogger या WordPress Blog के लिए Template Download करने वाली सबसे अच्छी वेबसाइटों का नाम लिया जाता है तो Gooyaabi Templates नाम सबसे पहले आता है। यहां पर आपको जितने भी Template मिलेंगे वह सभी SEO Friendly, Mobile Friendly और Adsense Friendly होंगे। यहां से आप अलग-अलग कैटेगरी वाली वेबसाइटों के लिए Template Download कर सकते हैं। यहां पर Blogger एवं WordPress दोनों वेबसाइटों के लिए अलग-अलग प्रकार के Template उपलब्ध हैं जिन्हें आप फ्री एवं प्रीमियम वर्जन में Download कर सकते हैं।
2 – Theme Forest
Theme Forest वेबसाइट पर आपको अलग-अलग प्रकार के कैटेगरी की वेबसाइटों के लिए Template मिल जाते हैं जिन्हें आप बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं। यहां पर कई ऐसे भी Template हैं जिन्हें आप फ्री में Download कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे Templates हैं जिन्हें खरीदने के लिए पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं। लेकिन यहां पर आप अलग-अलग प्रकार के वेबसाइटों के लिए अलग-अलग Template Download कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर जितने भी Template मिलते हैं उसे बड़े ही आसानी से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसीलिए इस वेबसाइट से Template खरीदने वालों की संख्या काफी अधिक है।
3 – Sora Templates
Sora Templates वेबसाइट पर आपको कई प्रकार के स्टाइलिश Template मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने Blog और वेबसाइट या WordPress वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे बड़े ही आसानी से डिजाइन भी कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले Templates सभी प्रकार के पेज बिल्डर को भी सपोर्ट करते हैं। यानी आप WordPress वेबसाइट में पेज बिल्डर प्लगइन का इस्तेमाल करके इसे बड़े ही आसानी से कस्टमाइज एवं डिजाइन कर सकते हैं।
Read More – 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi
इसमें मिलने वाले सभी Templates Mobile Friendly, Google Adsense Friendly, SEO Friendly इत्यादि होते हैं जिसके चलते आप विजिटर पर अलग प्रभाव छोड़ सकते हैं और साथ ही साथ सर्च इंजन में रैंकिंग भी बढ़ा सकते हैं। किसी भी Blog को पॉपुलर बनाने के लिए उसका सर्च इंजन रैंकिंग में टॉप होना बहुत ही जरूरी होता है। और आपके इस उद्देश्य की पूर्ति इसमें मिलने वाले Template बड़े ही आसानी से कर देते हैं। क्योंकि इसमें जितने भी Template मिलते हैं वे सभी Light Weight होते हैं और साथ ही साथ Search Engine Friendly भी होते हैं।
4 – Spicy Trick
यदि आप Tech, News, Magazine, Fashion, Auto Blog, Portfolio, E-Commerce, इत्यादि में से किसी एक प्रकार की वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो Spicy Trick वेबसाइट पर आपको इससे संबंधित अलग-अलग प्रकार के Template मिल जाएंगे। आप इन टेबलेट का इस्तेमाल अपने वेबसाइट पर करके उसे बड़े ही आसानी से कस्टमाइज एवं डिजाइन कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले सभी Template पूरी तरह से मोबाइल रेस्पॉन्सिव एवं Google Adsense Friendly होते हैं। साथ ही साथ यह Light Weight भी होते हैं जिसके चलते यह Search Engine Friendly भी माने जाते हैं।
यदि आप इस वेबसाइट के जरिए कोई Template खरीदते हैं तो यह आपके सर्च इंजन रैंकिंग को भी बढ़ाने में मददगार साबित होता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले आसान और Light Weight Templates आपके विजिटर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। बहुत सारे लोग इस वेबसाइट के जरिए Template खरीद कर खुद की वेबसाइट डिजाइन करते हैं और उसे आकर्षक रूप देते हैं।
5 – Design Scrazed
यदि आप अपने वेबसाइट या Blog के लिए किसी Stylish Template की तलाश कर रहे हैं तो Design Scrazed वेबसाइट पर जाकर आप की तलाश समाप्त हो सकती है। यहां पर अलग-अलग कैटेगरी की वेबसाइटों के लिए अलग-अलग प्रकार के कई सारे Templates दिए गए हैं जो देखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। बहुत सारे लोग इस वेबसाइट के जरिए Template Download करके उसे अपने वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए यूज करते हैं। इसने मिलने वाले सभी Templates बड़े ही आसानी से कस्टमाइज किए जा सकते हैं और उसे किसी भी प्रकार की डिजाइन दे सकते हैं।