Site Kit By Google प्लगिन क्या हैं? इसे वेबसाइट पर कैसे सेटअप एवम उपयोग करते हैं? – जब हम एक नई ब्लॉग वेबसाइट को क्रिएट करते हैं फिर उसके बाद हमें गूगल के अलग-अलग टूल में पर वेबसाइट को पंजीकृत एवम उसके बाद वेरिफिकेशन को पूर्ण करना पड़ता हैं। ताकि हम वेबसाइट के कार्यों एवम् उससे की परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकें।
यदि आप के पास पहले से ही कोई वेबसाइट है तो आप गूगल के अलग-अलग टूल्स के बारे में जानते होंगे। गूगल की प्रत्येक टूल एक अलग सर्विस प्रोवाइड करती हैं। जिसमें गूगल एनालिटिक्स, सर्च कंसोल, एड जेंट्स आदि मुख्य हैं।
गूगल द्वारा प्रदान की गई इन टूल्स का वेबसाईट के लिए बहुत उपयोगी है। प्रत्येक ब्लॉगर इन टूल्स का अपनी वेबसाइट को ट्रैक एवं मोनेटाइज करने के लिए यूज करता हैं। परंतु इन टूल्स को प्रबंधित करना, एक ब्लॉगर के लिए बहुत कठिन हैं / गूगल की इन टूल्स को प्रबंधित करने के लिए गूगल ने एक न्यू प्लगिन बनाया है। इस प्लगीन की मदद से आप गुगल के इन सर्विस टूल्स का अपनी वेबसाइट के डेशबोर्ड से ही मैनेज कर सकते है।
Site Kit By Google प्लगिन क्या हैं?
यह गूगल का एक ऑफिशियल वर्डप्रेस प्लगीन है। इसे आप वर्डप्रेस प्लगिन स्टोर से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस प्लगिन की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर गूगल वेब मास्टर सर्विस टूल्स के सभी आंकड़ों एवम् स्टेटिस्टिक्स को अपने वर्डप्रेस के डेशबोर्ड पर ही ट्रेक कर सकते है। इस प्लगिन के कारण आपको यह फायदा होगा कि आप गूगल की इन टूल्स मैं बार-बार लॉगिन नहीं करना पड़ेगा।
अगर हमे अपनी वेबसाइट में गूगल वेबमास्टर की टूल्स का यूज करना है तो हमें गूगल की सभी टूल्स में जा कर रजिस्टर एवम वेरिफाई करना होगा।
Read More – 5 Best WordPress Live Chat Plugin in Hindi
परंतु गूगल ने अब ऑफीशियली एक ऑल इन वन प्लगिन को लॉन्च किया है, जिसे Site Kit By Google प्लगिन कहते हैं। इसे आप वर्डप्रेस प्लगिन टूल्स से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। यह प्लगइन गूगल की छःसबसे इंपोर्टेंट गूगल वेबमास्टर सर्विस को आपके वर्डप्रेस से जोड़ता है। इन 6 वेबमास्टर की सर्विस की स्टेटिस्टिक्स की इंफॉर्मेशन आपको वर्डप्रेस वेबसाईट के डेशबोर्ड पर मिल जाती है।
Site Kit By Google प्लगिन वर्डफ्रेश डेशबोर्ड पर छः टूल्स को एड करता हैं
● सर्च कंसोल
● गूगल एनालिटिक्स
● गूगल ऐडसेंस
● पेजस्पीड इनसाइट्स
● गूगल टैग मैनेजर
● ऑप्टोमाइज
Site Kit By Google को वर्डप्रेस पर कैसे इंस्टॉल करें
सबसे पहले आपको वर्ड प्रेस वेबसाईट में लॉगिन करना पड़ेगा। लॉगिन करने के बाद प्लगिन विकल्प में एड न्यू पर टैप करें। उसके बाद आप वर्डप्रेस प्लगिन साइट पर पहुंच जायेंगे। जिस पर आप सर्च बार में Site Kit By Google लिखकर सर्च करे।
उसके बाद आपको इनस्टॉल पर टैप करना है, फिर ऑल इन वन प्लगिन को एक्टिव करने के लिए एक्टिवेट पर टैप करें।
Site Kit By Google को कैसे सेटअप और यूज करें
इस प्लगिन को इंस्टॉल करते ही आप को एक मैसेज दिखाई देगा की बधाई हो, द साइट किट प्लगिन नाउ एक्टिवेट! इसका अर्थ है कि यह प्लगिन एक्टिवेट हो गया है। आपको उसके बाद में स्टार्ट सेटअप पर क्लीक कर के Site Kit By Google प्लगिन के सेटअप को चालू कर सकते है।
मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर Site Kit By Google प्लगिन के बारे में आपका कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।