SEO Friendly Article कैसे लिखें? 10 शानदार टिप्स – यदि आप अपने Blog को Search Engine में पहले पेज पर Rank कराना चाहते हैं इसके लिए SEO Friendly Article लिखना बहुत ही जरूरी होता है। SEO Friendly Article लिखने से Search Engine आपके द्वारा लिखे गए Article को Optimize करता है और उसे समझने में आसानी होती है जिसके चलते वह उसे Top पर Rank कर पाता है। यदि आप भी अपने Blog को Search Engine में पहले पेज पर Rank कराना चाहते हैं तो यह Article आपके बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि SEO Friendly Article कैसे लिखें?
SEO Friendly Article कैसे लिखें?
SEO Friendly Article वह होता है जिसे Search Engine के हिसाब से Optimize करके लिखा जाता है ताकि वह किसी भी Search Engine में पहले पेज पर Top Rank कर सकें। बहुत सारे लोग अपने Blog पर अनगिनत Post Publish करते हैं लेकिन उनके द्वारा लिखे गए Post Search Engine में Top Rank नहीं करते हैं जिसके कारण उनके Blog पर ट्रैफिक नहीं आता है और उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो नीचे बताए गए टिप्स आपके बहुत ही काम आएंगे क्योंकि यहां पर हम आपको SEO Friendly Article लिखने के 7 शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं।
1 – Keyword Research करें
यदि आप कोई Article लिखने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले Keyword Research करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि आप जिस भी Topic पर Article लिखने जा रहे हैं उससे Related Keyword Research करके लिखने पर और उसे अपने Article में शामिल करने पर Search Engine यह समझ पाता है कि वह Article किस Keyword पर लिखा है और उसे उसी Keyword पर Top Rank कराया जा सकता है।
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Keyword Research Tools उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार के Article के लिए Keyword Research कर सकते हैं और उनका Use अपने Article में कर सकते हैं। यदि आप अपने Article में Keyword नहीं लिखते हैं तो आपका Blog Article Search Engine में Top पर Rank नहीं कर पाता है। इसके साथ ही साथ Long-tail Keywords का Use करना बेहद फायदेमंद से हो सकता है।
2 – Title में Keyword का Use करें
यदि आप किसी Topic पर कोई Article लिख रहे हैं तो उसका एक Focus Keyword होता है। इस Focus Keyword को Title में लिखना बहुत ही जरूरी होता है। इन Focus Keyword को हमेशा Title के शुरुआत में लिखें क्योंकि इससे वह Search Engine के हिसाब से Optimize हो सकता है। इसके साथ ही साथ यह ध्यान रखें कि Title की लेंथ 60 से 70 कैरेक्टर्स के बीच होना चाहिए ताकि जो भी व्यक्ति इस Title को देखें वह इसे पढ़ने पर मजबूर हो जाए। Title में भी Long-tail Keywords का Use करें।
3 – पहले एवं अंतिम पैराग्राफ में Focus Keyword का Use करें:
यदि आप अपने Article को Search Engine में Top Rank कराना चाहते हैं तो Focus Keyword को पाले एवं अंतिम पैराग्राफ में जरूर Use करें। आप अपने Article में उन्हीं Keywords को शामिल करें जिनके बारे में आपने अच्छी तरह से जानकारी दी है। यदि आपने बिना जानकारी की ही अलग-अलग प्रकार के Keyword शामिल किए हैं तो Search Engine में इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इससे Article की Ranking पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
4 – Sub-headings में Keywords का करें
किसी भी Article में Sub-headings लिखना बहुत ही जरूरी होता है इसमें आप H2, H3, H4 का Use जरूर करें। इसके अलावा इन Sub-headings में Focus Keyword का Use जरूर करें। यदि आप अपने Article में Sub-headings का Use करते हैं तो यह SEO Friendly होना जरूरी होता है। आप अपने Article के Title में जिस भी Focus Keyword का Use कर रहे हैं उसे ही Sub-heading में लिखना चाहिए।
5 – Keyword का Permalink में Use करें:
यदि आप अपने Article में Permalink को SEO Friendly बनाते हैं तो उसमें आपको Focus Keyword का Use करना पड़ेगा। यदि आप Permalink को Article के Title एवं Focus Keyword से विपरीत लिखते हैं तो वह कभी Search Engine में Rank नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही साथ हमेशा Permalink को शॉर्ट बनाएं ताकि वह SEO Friendly बन सके। Permalink में स्पेस (_) का Use न करके हाईफन (-) का Use करना चाहिए।
6- Meta Description में Keywords का Use करें
यदि आप Article के Meta Description में Keyword का Use करते हैं तो वह Search Engine में एक संक्षिप्त जानकारी के रूप में Article Title के ठीक नीचे दिखाया जाता है जिसमें Focus Keyword का Use करने पर वह Search Engine में अच्छी तरह से Rank हो पाता है क्योंकि इससे विजिटर उस संक्षिप्त जानकारी को पढ़कर आपका Article पढ़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसीलिए Meta Description में Focus Keyword का Use करने के साथ-साथ Related Keywords का भी Use करना चाहिए।
7 – इमेज में ALT Tag का Use करें
गूगल सर्च इमेज भी किसी Article पर ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा जरिया होता है। इसीलिए आप अपने Article में जिन भी Images का Use करें उनका ALT Tag का Use जरूर करें। इसके साथ ही साथ Image के Description और Image का Title जरूर लिखें। इसके साथ ही साथ Image को Conpress जरूर करें। आप अपने इमेज के Title, ALT Tag और Image के Description में Focus Keywords का Use जरूर करें।