MX Takatak पे वीडियो वायरल कैसे करे? – देश में टिक तोक के बेन होते ही लोगों के पास किसी प्रकार का मनोरंजन जैसा चीज नहीं रह गया था फिर हमारे भारत देश ने अपना एक शॉट वीडियो प्लेटफार्म तैयार किया जिसका नाम रखा गया एमएक्स टकाटक।यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप शॉर्ट वीडियोस बना करके वायरल कर सकते हैं और फेमस हो सकते हैं। इसके अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स और रियल जैसी वीडियोस मिल जाएंगी। MX Taka Taka आज के समय में भारत का सबसे ज्यादा चर्चित और उपयोग किया जाने वाला ऐप है।
इस ऐप को बनाने के पीछे सरकार का यही मकसद था कि दूसरे देश के एप्स को देश में ना चलाया जाए। इस ऐप पर आम जनता से लेकर के बॉलीवुड तक के लोग वीडियोस बनाते हैं जो कि 30 सेकंड से 60 सेकंड तक का होता है। ज्यादातर लोग इस में फेमस होने के लिए वीडियोस बनाते हैं ताकि वह अच्छे लाइक और अच्छे कमेंट पा सके।
MX Takatak पे वीडियो वायरल कैसे करे?
आप सब नहीं है अपने अपने फोन में एक ऐसा सोशल मीडिया शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म डाउनलोड किया होगा जिससे आप पूरे दिन अपना मनोरंजन करते हैं।परंतु बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो वीडियो बनाते हैं परंतु वह फेमस नहीं हो पाते उनकी वीडियोस वायरल नहीं हो पाती।इसी का हल आज हम आपके लिए लाए हैं 10 ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को जल्द से जल्द वायरल कर सकते हैं।
1. Unique contant
टिक तोक और एमएक्स टकाटक में अगर देखा जाए तो ज्यादातर लोग वही वही करते रहते हैं जो हर कोई करता है परंतु अगर आप अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा यूनीक कीजिए जो हर कोई करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आपको कुछ गलत या फिर खतरनाक करना है परंतु कुछ ऐसा मजेदार कीजिए जिसे देख कर सब लोग आप की प्रशंसा करें और आपके और भी वीडियोस को देखना पसंद करें।
2. वीडियो वॉचटाइम
आपकी छोटी सी शॉर्ट वीडियो में ज्यादा उस टाइम आना आपके वीडियो को फेमस कर सकता है। तो कुछ ऐसा सस्पेंशन वीडियो बनाइए जो अंत में खत्म होता कि दर्शक आपके पूरे वीडियो को आराम से देख सके।अगर वह आपके पूरे वीडियो को देख लेते हैं तो आपको पूरा वॉच टाइम मिलता है और उस वॉइस टाइम की मदद से आप अपने वीडियो को वायरल कर सकते हैं। वाशिम बनाने का बस एक मात्र यही तरीका है।
Read More – यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में कैसे प्ले करें?
3. सार्वजनिक जगह पे वीडियो बनाए
आपने कई बार देखा होगा कि लोग सार्वजनिक जगह जैसे कि पार्क, समुद्र, public place, railway station आदि जगहों पर वीडियो बनाते हैं और उनके वीडियो ट्रेड में चलने लगते हैं। ऐसा कारण बस यही है कि वहां पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के कारण उनकी मेहनत साफ झलाक्ती है और लोग उन्हें देखना पसंद करने लगते हैं। Public place में वीडियो बनने का यह भी फायदा है कि लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होता है और लोग आपको ज्यादा रोचक तरीके से देखना पसंद करते हैं।
4. न्यू आईडी को वायरल करे
जब भी कभी कोई व्यक्ति अपना नया आईडी बनाता है और उसमें वीडियोस अपलोड करता है तो उसकी वीडियोस ज्यादा नहीं चलती यही कारण है कि विवर आपकी वीडियो तक पहुंच नहीं पाते हैं।अगर आपको अपनी वीडियोस पर लाइक और कमेंट चाहिए होते हैं तो सबसे पहले आप दूसरों की वीडियोस में लाइक करें कमेंट करें या फिर किसी के कमेंट का रिप्लाई दे।यदि आपके सामने वाले बंदे को आपकी बातें अच्छी लगती है तो वह आपकी प्रोफाइल में जाएगा वीडियोस चेक करेगा पसंद आई तो उसे वाले करने की कोशिश करेगा।
5. ट्रेंडिंग #tag
जब भी कभी आ वीडियो बनाकर उसे अपलोड करते हैं तो उसके ऊपर आपको ट्रेंडिंग सॉन्ग या फिर डायलॉग का नाम लिखकर हेयर स्टाइल में उस मूवी या फिर उसके क्रिएटर का नाम डालना चाहिए इससे होगा यह कि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखना पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें आपको कांसेप्ट आसानी से समझ आ जाएगा।
6. मेक ड्यूट वीडियो
अगर आप सोशल मीडिया शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर नए है तो आपको फेमस लोगों के वीडियो को ड्यूत करना चाहिए।इससे होगा यहां की उस व्यक्ति की वीडियो देखने वाले लोग आपकी वीडियो को भी देखना पसंद करेंगे अगर आप की वीडियो नहीं दादा अच्छी लगी तो।
7. Ragular active
यह एक ऐसा आसान तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट को ज्यादा वायरल कर सकते हैं अगर आप जल्दी-जल्दी वीडियोस डालेंगे तो आपके वीडियोस लोगों तक पहुंचने लगेंगे और आप फेमस हो सकते हैं।
8. Good reply
यदि आप वीडियो डालते हैं और कोई व्यक्ति आपके वीडियो को लाइक कमेंट करता है तो आप उसे अच्छे-अच्छे रिप्लाई दे जिससे वह आपके वीडियोस को और जो देखेगा और आपको और भी ज्यादा फेमस करने में मदद करेगा।
9. Use app camera
अगर आप वीडियोस बनाते हैं तो आप आपके कैमरे को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि उसमें दिया गया फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिसकी मदद से आप अच्छे और रोमांचक वीडियो बना सकते हैं।
10. Time fixing
आगरा वीडियो बना रहे हैं तो आपको एक फिक्स टाइम रखना चाहिए। उसी टाइम पर आपको वीडियोस बनाना और अपलोड करना चाहिए ताकि आपके देखने वाले ज्यादा से ज्यादा आप तक पहुंच सके।