Blogger.com Blog के Comment से Spam Links को Automatic Remove कैसे करें? – आज के समय में बहुत सारे लोग Blogger.com पर Blog बनाए हुए हैं और उसके जरिए अच्छा खासा आर्टिकल पब्लिश करके उसके जरिए ट्रैफिक प्राप्त करते हैं और कमाई करते हैं। यदि आप भी Blogger.com पर Blog बनाए हुए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम आने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Blogger.com Blog के Comment से Spam Links को Automatic Remove कैसे करें? इसके साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि Spam Comments क्या हैं? Spam Comments से क्या नुकसान होता है?
Read More – SEO Friendly Article कैसे लिखें? 7 शानदार टिप्स
आजकल लगभग सभी Blog Post में Spam Comment आते रहते हैं। किसी भी Blog में Comment करने का काम अधिकतर दूसरे Blogger या Affiliate Marketing करते हैं। वे अपने Link को किसी दूसरे Blog के Comment में ऐड कर देते हैं। आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Spam एवं Fake Website बनाते हैं और उसे पॉपुलर बनाने के लिए अलग-अलग Blog पर Comment करते हैं। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो अपने Blog के Comment सेक्शन पर भी ध्यान देना जरूरी है और साथ ही साथ उसे Spam से Protect करना भी जरूरी है।
Spam Comments क्या है?
साधारण भाषा में कहा जाए तो इस Spam Comments वे होते हैं जिसमें किसी Blog या Website का यूआरएल जुड़ा होता है। किसी भी Blog से Backlink पाने के उद्देश्य से या अपने Blog को लोगों की नजर में लाने के उद्देश्य से प्रमोट करने के लिए किसी Popular Blog पर Comment किया जाता है। यदि भविष्य में जिस Blog का URL Comment में दिया गया है वह बंद हो जाता है तो आपके Blog में Broken Links बन जाएंगे जो सर्च इंजन रैंकिंग में नुकसान करेंगे।
यदि कोई व्यक्ति किसी Blog या Post से संबंधित Website की Link Comment में नहीं add करता है तो भी उसे Spam Comment ही कहते हैं। इसके अलावा यदि कोई यूजर अपने Comment में एक से अधिक Link जोड़ता है तो भी उसे Bad या Spam Link कहा जाता है। इसके साथ ही साथ बहुत सारे लोग Comment Section में सेक्सुअल, एडल्ट, पोर्न, ड्रग्स इत्यादि की Link देते हैं, उसे भी Bad Comment या Spam Comment की श्रेणी में रखा जाता है। इससे बचने के लिए आपको अपने Blog की प्राइवेसी को बेहतर बनाना जरूरी होता है ताकि भविष्य में आप के साथ यह समस्या ना आ सके।
Spam Comments से क्या नुकसान होता है?
आपके Blog पर आने वाला Comment जरूरी नहीं कि वह Spam Comment ही हो। यदि कोई व्यक्ति किसी पॉपुलर Blog या Website को चलाता है और उसके जरिए अपने Blog या Post के Link को आपके Post के Comment Section में Add करता है तो उसे Spam Link नहीं माना जाता है। लेकिन यदि किसी कारणवश भविष्य में वह Website बंद हो जाती है तो आपके Blog में Broken Link बन जाएगा, जिसके चलते आपके सर्च इंजन रैंकिंग पर भी असर पड़ने लगेगा। जब आपके Blog के सर्च इंजन में असर पड़ेगा तो उसकी ट्रैफिक भी कम होने लगती है और साथ ही साथ आय भी घटने लगती हैं।
Blogger.com Blog के Comment से Spam Link कैसे Remove करें?
• यदि आपने Blogger.com पर Blog बनाया है और उस पर मिलने वाले Comment से Spam Link हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
• सबसे पहले Blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें और डैशबोर्ड में जाएं। इसके बाद थीम्स सेक्शन में जाकर Edit HTML ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
• अब आपके स्क्रीन पर HTML Code वाला बॉक्स ओपन होगा जिसमें Blog Comment का Code को खोजने के लिए CTRL+F बटन दबाएं। इसके बाद सर्च कर दें।
• इसके बाद ऊपर दिए गए कोड को के ठीक ऊपर पेस्ट कर दें। कोड पेस्ट करने के बाद Save Template बटन पर क्लिक करके इसे सेव कर दें।
इस प्रक्रिया को पूरा कर देने के बाद आप अपने Blog के Comment से Spam Links को बड़े ही आसानी से Remove कर सकते हैं। इस सेटिंग को करने के बाद आपके Blog में जितनी भी पुरानी Spam Links बनी हुई हैं वे सभी Automatic Remove हो जाएंगी। इसके अलावा भविष्य में आने वाले Comment के भी Spam Link Remove हो जायेंगे।