5 Best WordPress YouTube Plugins in Hindi – आज के समय में बहुत सारे लोग अपने Blog Article में YouTube Video को Embed करते हैं। हालांकि WordPress ने किसी भी Video को Embed करने के लिए ऑप्शन तो दिया है लेकिन YouTube Video Galleries, Feeds, Lightbox Popups इत्यादि के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। क्या आप अपने WordPress Website के लिए Videos, Feeds या Galleries Embed करने के लिए Best WordPress Youtube Plugin की तलाश कर रहे हैं? यदि हां तो इस Article में हम आपको 5 Best WordPress YouTube Plugins in Hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
किसी भी WordPress Youtube Plugin की मदद से आप अपने Blog Article में किसी भी YouTube Video को Embed कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप अपने Article में Video की Feed या Gallery भी Embed कर सकते हैं। इस Article में हम आपको 5 Best WordPress Youtube Plugin के बारे में जानकारी दे सकते हैं, जिनकी मदद से आप अपने Blog या Website के Article में किसी भी YouTube Video को Embed कर सकते हैं और अपने Videos पर व्यूज ला सकते हैं।
Read More – 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi
WordPress Youtube Plugin के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि WordPress खुद किसी भी YouTube Video को Embed करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको WordPress Block Editor का इस्तेमाल करना पड़ेगा। WordPress Block Editor की मदद से आप किसी भी YouTube Video Link को Paste करके उसे अपने Article में Embed कर सकते हैं। लेकिन YouTube Plugin की मदद से आप किसी भी YouTube Video को बड़े ही आसानी से कंट्रोल और साथ ही साथ उसमें अपने YouTube Channel के Feed भी जोड़ सकते हैं।
5 Best WordPress YouTube Plugins in Hindi
यदि आप अपने WordPress Blog के लिए किसी अच्छे YouTube Plugin की तलाश कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको 5 Best WordPress Youtube Plugins की जानकारी देने जा रहे हैं। इन में से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी Article में YouTube Video को Embed कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से उसे कंट्रोल कर सकते हैं।
Embed Plus for YouTube
Embed Plus for YouTube एक बहुत ही Popular WordPress Youtube Plugin है और इसका इस्तेमाल लगभग दो लाख से अधिक Websites में किया जा रहा है। इस Plugin की मदद से आप अपने Blog में Individual videos, Playlists, Galleries, Channels, Live streams इत्यादि को Embed कर सकते हैं और उसे बड़े ही आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उस YouTube Video में autoplay, sound इत्यादि की भी सेटिंग कर सकते हैं।
यह WordPress Youtube Plugin आपके टाइम की भी बचत करता है। इसके जरिए YouTube Video Embed करने के लिए आपको बस अपने YouTube Video या किसी Live Stream की Active Link Paste करना पड़ता है। इसके बाद वह Video ऑटोमेटिक ही आपके Blog Article में Embed हो जाता है। इसके बाद आपके Blog Article में विजिट करने वाला कोई भी विजिटर उस YouTube Video को देख सकता है और इससे आपके YouTube Video पर व्यूज भी पहुंचते हैं।
यदि आप $39 का पेमेंट करके इसके प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको अधिक layouts, Caching to improve performance, Lazy loading, YouTube live chat, Automatic tagging for video SEO, embedded videos Delete होने पर नॉटिफिकेशन, इत्यादि फीचर्स मिलते हैं।
Feeds for YouTube
इस पापुलर WordPress Youtube Plugin की मदद से आप अपने Blog में YouTube की Feed तैयार कर सकते हैं और उसमें अपने Favorite Videos को जोड़ सकते हैं। इसका सबसे मुख्य फीचर यह है कि इसमें आपके Feed में Latest Videos को ऑटोमेटिक दिखाने का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही साथ आप कई अलग अलग फिर भी तैयार कर सकते हैं और उसे Blog में कई अलग-अलग जगह पर लगा सकते हैं। यदि आप इसके प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कई एडवांस फीचर मिल जाएंगे जिसकी कीमत $49 से शुरू होती है।
Elfsight WordPress YouTube Gallery
यह भी एक बहुत ही Popular WordPress Youtube Plugin है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Blog Article में YouTube Videos को Embed कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप YouTube Gallery भी बना सकते हैं और उसमें अलग-अलग Videos को जोड़ सकते हैं। इसमें Google Adsense Integration भी दिया गया है जिसमें आप अपने YouTube Videos की Gallery को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। इस Plugin की कीमत $49 है जिसमें आपको लाइफटाइम अपडेट भी मिलेगा।
Feeds for YouTube
Plugin को आप $30 में खरीद सकते हैं और इसे Unlimited Websites में यूज कर सकते हैं। यह किसी भी YouTube Video को अपने Blog में लगाने के लिए लाइट बॉक्स पॉप अप की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप अपने YouTube Video में अधिक से अधिक व्यूज बटोर सकते हैं। इस Plugin को यूज करना बहुत ही आसान है और इसमें आप शॉर्टकोड के साथ Link Paste करके उसे Embed सकते हैं।
WP YouTube Lyte
हालांकि इस Plugin में बहुत अधिक सुविधाएं नहीं दी गई है लेकिन यह आपके Website की परफारमेंस को बढ़ाने में भी मदद करता है। इस Plugin को Autoptimize Plugin के डेवलपर्स ने तैयार किया है। जब आप किसी Video को अपने Blog में Embed करते हैं और कोई विजिटर थंबनेल इमेज को देखकर उस पर क्लिक करता है तो एक नया Video प्लेयर ओपन हो जाता है। इसीलिए यह आपके Blog Article को लोड करने में अधिक समय भी नहीं लेता है।