5 Best WordPress Migration Plugins in Hindi – आप के समय में बहुत सारे लोग अपने Website को किसी Other Host या Domain पर Migrate करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि आपने WordPress पर Website बनाई है तो इसके लिए ऐसे बहुत सारे Plugin उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अपने Website को किसी Other Host या Domain पर Migrate कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 Best WordPress Migration Plugins in Hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी Website को किसी Other Host या Domain पर बड़े ही आसानी से Migrate कर सकते हैं।
Read More – 5 Best WordPress YouTube Plugins in Hindi
बहुत सारे लोग अपने Website को किसी Other Host या Domain पर Migrate करने के लिए मैनुअली तरीके का सहारा लेते हैं। लेकिन WordPress Plugin की मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी भी Website को Migrate कर सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे Free एवं Premium Plugin उपलब्ध है। WordPress Migration Plugin चुनने से पहले आपको यह ध्यान देना जरूरी है कि उस Website की फाइल लिमिट कितनी है। बहुत सारे Migration Plugins 500MB से कम फाइल साइज वाले Website को Migrate करने की सुविधा देते हैं। कुछ Plugin ऐसे भी हैं जो बड़ी Website को Migrate करने की सुविधा प्रदान करते है।
5 Best WordPress Migration Plugins in Hindi
यदि आप किसी अच्छे WordPress Migration Plugin की तलाश में हैं तो नीचे हम आपको 5 बेस्ट WordPress Migration Plugin की जानकारी देने जा रहे हैं। इन Plugin को आप अपने सुविधानुसार इंस्टॉल करके अपने WordPress Website को Migrate कर सकते हैं। अलग-अलग Plugin अलग-अलग फाइल साइज वाले Website को Migrate करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
All-in-One WP Migration
All-in-One WP Migration एक बहुत ही Popular WordPress Migration Plugin है जिसकी मदद से आप migration, cloning, backups इत्यादि ढेर सारे काम कर सकते हैं। यदि आप अपने WordPress Website को किसी Other Host या Domain में Migrate करना चाहते हैं तो यह Plugin आपके बहुत ही काम आ सकता है। इस Plugin को 44 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस Plugin की मदद से आप अपने Website को एक फाइल के रूप में Export कर सकते हैं और उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उसे अलग-अलग प्रकार के क्लाउड स्टोरेज में भी सेव कर सकते हैं। यह Plugin FTP भी सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप अपने Website को कॉपी कर सकते हैं और किसी दूसरे डिस्टिनेशन सर्वर पर Move कर सकते हैं।
Migrate Guru
Migrate Guru Plugin को BlogVault backup plugin और MalCare security plugin के डेवलपर्स ने बनाया है। यदि आप किसी बड़े Website को किसी Other Host या Domain में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह Plugin आपके बहुत ही काम आ सकता है। बहुत सारे Migration Plugins किसी भी Website को एक या दो फाइलों में एक Export करते हैं। इसके बाद उसे New Server पर अपलोड करना पड़ता है।
लेकिन Migrate गुरु Plugin में ऐसा नहीं होता है। इसके लिए बस आपको Migrate गुरु Plugin को इंस्टॉल करना पड़ता है और New Server पर क्रेडेंशियल को दर्ज करना होता है। Migrate गुरु कई पापुलर WordPress होस्ट के साथ इंटीग्रेट करके बनाया गया है। इसके साथ ही साथ इसमें FTP का भी विकल्प दिया गया है जो किसी भी होस्ट के साथ काम करता है।
आपके होस्टिंग Website द्वारा बनाया गया Migration Plugin
आज के समय में अलग-अलग होस्टिंग Website खुद ही किसी भी WordPress Website को Migrate करने के लिए Plugin बना चुके हैं। यदि आप अपने Website को किसी Other Host पर Migrate करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने होस्टिंग द्वारा दिए गए Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हम आपको अलग-अलग होस्टिंग कंपनियों द्वारा बनाए गए Migration Plugin के बारे में बताने जा रहे हैं।
• Bluehost Site Migrator plugin
• Cloudways WordPress Migrator plugin
• SiteGround Migrator plugin
• WP Engine Automated Migration plugin
• Flywheel Migrations plugin
• DreamHost Automated Migration plugin
• Migrate To Liquid Web & Nexcess plugin
• Pantheon Migrations plugin
• Pressable Automated Migration plugin
Duplicator
Duplicator भी काफी Popular WordPress Migration Plugin है जो बिल्कुल All-in-One WP Migration की तरह ही काम करता है। यह आपके WordPress Website को दो अलग-अलग फाइलों में एक Export करता है जिसे पैकेज कहा जाता है। आप इन दोनों फाइलों को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं या किसी क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इसमें FTP का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपने Website को कॉपी करके किसी भी New Host पर Move कर सकते हैं। यदि आप इसके Free Version का इस्तेमाल करते हैं यह तो यह Small Website या Medium Size के Website के लिए अच्छा है। लेकिन यदि आप इसके Premium Version का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी मदद से आप अपने बड़े Website को भी किसी Other Host पर Migrate कर सकते हैं।
UpdraftPlus
UpdraftPlus भी बहुत ही Popular WordPress Website बैकअप Plugin है। यदि इसके Free Version का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको सिर्फ Website को बैकअप एवं रिस्टोर करने की सुविधा मिलती है। लेकिन यदि आप किसके Premium Version का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें आपको अपने Website को New Host में Migrate करने की भी सुविधा मिलती है। यदि आप इसके Premium Version को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम $70 का पेमेंट करना पड़ेगा।
UpdraftPlus की मदद से आप अपने Website का पूरा बैकअप ले सकते हैं और उसे किसी भी क्लाउड स्टोरेज या अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आपको अपने Website को किसी Other Host पर Migrate करना हो इसी फाइल की मदद से आप उसे New Server पर अपलोड कर सकते हैं और अपने Website को बड़े ही आसानी से Migrate कर सकते हैं।