5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi – अगर आप ब्लॉगिंग वर्डप्रेस वेबसाइट पर करते हैं। और आप अपने वेबसाइट पर इंस्टाग्राम प्लगइन लगाने की सोच रहे हैं। और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपने, वेबसाइट पर कौन सा वर्डप्रेस प्लगइन यूज करें जो हमारे पोस्ट की रियल टाइम फीड दे सके। इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi के बारे में जानकारी लेकर आएं।
बहुत सारे लोगों के मन में कंफ्यूजन होता है कि इन इंस्टाग्राम प्लगइन को अपनी वेबसाइट से क्यों ऐड करना चाहिए। इसके लिए हम आपको बताना चाहते हैं अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अधिक इंगेजमेंट बढ़ाना चाहते हैं। तो इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सभी सोशल आईकॉन एक अहम रोल निभाते हैं। क्योंकि इन्हीं सोशल प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को आपकी वेबसाइट की अहमियत मालूम होती है।
Read More – Grammarly क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल करें?
चलिए अब बिना देर किए हुए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi के बारे में जानकारी देते हैं।
5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi
आइए अब हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन वर्डप्रेस इंस्टाग्राम पर किन के बारे में जानकारी देते हैं जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट को वेबसाइट में बहुत ही आसानी के साथ अटैच कर सकते हैं।
1 – SpotLight Plugin
SpotLight Plugin एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर वर्डप्रेस इंस्टाग्राम प्लगइन है। जो कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट और वर्डप्रेस वेबसाइट को एक साथ अटैच करने में आपकी मदद करता है। इस प्लगइन की सेटिंग और इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है। इस वर्डप्रेस इंस्टाग्राम प्लगइन को अभी तक 5 अंको की रेटिंग मिली हुई है। आप इस प्लगइन की मदद से रियल टाइम की इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रीव्यू देख सकते हैं।
2 – Intagrate
Intagrate वर्डप्रेस इंस्टाग्राम प्लगइन भी एक बहुत ही पॉपुलर प्लगइन है। Intagrate वर्डप्रेस इंस्टाग्राम प्लगइन फ्री और paid दोनों वर्जन में उपलब्ध है। आप इस प्लगइन की मदद से बहुत ही आसानी के साथ इंस्टाग्राम फीड को अपने वेबसाइट पर दिखा सकते हैं। इस प्लगइन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप जैसे ही अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं उस पोस्ट की फीचर्स इमेज आपके वर्डप्रेस वेबसाइट पर Feed के रूप में दिखने लगती है।
3 – Smash Balloon Social Photo Feed
Smash Balloon Social Photo Feed एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर वर्डप्रेस इंस्टाग्राम फीड प्लगइन है। इस प्लगइन को अभी तक 4.9 अंक की रेटिंग मिली हुई है। और साथ में अभी तक इस प्लगइन को 3500 से अधिक लोगों ने अपना रिव्यू दिया है। यह प्लगइन फ्री वर्जन में भी उपलब्ध है। अगर आप इस प्लगइन का Paid वर्जन यूज करते हैं इसमें आपको और भी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं ।
4 – 10Web Social Photo Feed
10Web Social Photo Feed लेकिन भी बहुत ही पॉपुलर और पुराना वर्डप्रेस इंस्टाग्राम प्लगइन है। आप प्लगइन को Free और Paid दोनों वर्जन में यूज कर सकते हैं। अगर आप इस प्लगइन का Paid वर्जन यूज करते हैं तो इसमें आपको और बेहतरीन एक्सटर्नल फीचर्स मिलते हैं। जिसकी मदद से आप इसके लेआउट को आसानी के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको प्रीमियम वर्जन में बहुत सारे फिल्टर्स मिलते हैं जिनकी मदद से आपको कस्टमाइज करना बहुत ही आसान हो जाता है।
5 – Flow-Flow
Flow-Flow वर्ल्ड बेस्ट इंस्टाग्राम फीड प्लगइन एक बहुत ही पॉपुलर और प्रीमियम प्लगइन है। आप इस प्लगइन के पॉपुलर होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस प्लगइन को अभी तक 20,000 से अधिक लोगों ने परचेस किया है। और साथ में स्पेलिंग इनको 4.9 अंको की रेटिंग मिली हुई है। आप की प्लगइन को Envato’s CodeCanyon मार्केटप्लेस से परचेस कर सकते हैं। इस प्लगइन में आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फीड को बहुत ही आसानी के साथ कस्टमाइज करके अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं।
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 Best WordPress Instagram Plugins In Hindi के बारे में जानकारी दी है। आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों इंस्टाग्राम फेसबुक बुक पेज पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।